Sunday, May 3, 2009

सेवा में मेवा

जनता के सामने हाथ जोड़कर एक-एक वोट की भीख मॉंग रहे, नेता सांसद बनते ही लखपति हो जाएंगे। चुनाव जीतते ही उन्हें मोटी पगार के साथ अन्य सुविधाऍं मिलने लगती हैं। इतना ही नहीं एक बार सांसद बनने मात्र से जीवनभर के आय का एक अच्छा साधन बन जाता है। सांसदों को हर महीने 16 हजार स्र्पए वेतन मिलता है। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र में खर्च करने के लिए उन्हें महीनें में 20 हजार स्र्पए मिलता है। टेलीफोन और मोबाइल की मुफ्त सेवा के साथ महज 150 स्र्पए की मासिक भुगतान कर देश के बड़े-बड़े अस्पतालों में इलाज कराने की सुविधा भी मिल जाती है। सांसदों को हर माह सोलह हजार रुपये वेतन मिलता है। सदन का कोई सत्र अथवा संसद की किसी समिति की कोई बैठक में शामिल होने के लिए एक हजार स्र्पए दैनिक भत्ता दिया जाता है। प्रत्येक संसद सदस्य 20,000 रुपये प्रति माह की दर से कार्यालय-व्यय भत्ता मिलता है जिसमें से चार हजार रुपये लेखन सामग्री मदों पर होने वाले व्यय, दो हजार रुपये पत्रों की फ्रैंकिंग पर होने वाले व्यय शामिल है।सांसदों को दिल्ली में सरकारी आवास उपलब्ध कराया जाता है। आवासों का आवंटन लोक सभा की आवास समिति की आवास उप समिति द्वारा किया जाता है। यदि किसी सांसद को उसके अनुरोध पर आवास के रूप में बंगला का आबंटन किया जाता है तो वह संपूर्ण सामान्य लाइसेंस शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। प्रत्येक सदस्य के दिल्ली में आबंटित आवास पर पहली हर वर्ष 1 जनवरी से चार हजार किली पानी तथा 50,000 यूनिट तक बिजली (25000 यूनिट लाइट मीटर पर तथा 25,000 यूनिट पावर मीटर पर अथवा दोनों को मिलकार) नि:शुल्क दिया जाता है। यह सुविधा दिल्ली में निजी आवास में रहने वाले सदस्य को भी दी जाती हैं।यात्रा भत्ता व सुविधाएंसभी सांसदों को वातानुकूलित प्रथम श्रेणी अथवा एक्जिक्यूटिव श्रेणी का एक नि:शुल्क अहस्तांतरणीय रेल पास जारी किया जाता है, जिससे वे भारत में किसी भी ट्रेन से किसी भी समय यात्रा कर सकते हैं। सहचर के लिए द्वितीय श्रेणी का एक पास भी दिया जाता है। हाई यात्रा की स्थिति में यात्रा के लिए वायुयान के टिकट का किराया दिया जाता है। सड़क मार्ग से यात्रा की स्थिति में 13 स्र्पए प्रति किलोमीटर के हिसाब से भत्ता दिया जाता है। इसके अतिरिक्त सांसदों को सत्र/अंतरसत्रावधि के दौरान पति या पत्नी अथवा कितनी ही संख्या में अपने सहचरों या संबंधियों के साथ एक वर्ष में 34 हवाई यात्राएं करने की सुविधा प्रदान की गई है। पति, पत्नी को सुविधाऍं सांसद के गृह निवास स्थान से दिल्ली तक आने जाने के लिए प्रत्येक सत्र के दौरान एक बार तथा बजट सत्र के दौरान दो बार लेकिन एक वर्ष में 8 बार नि:शुल्क वातानुकूलित प्रथम श्रेणी अथवा एक्जिक्यूटिव श्रेणी में किसी ट्रेन यात्रा। वायुमार्ग द्वारा की जाती है तो विमान किराए के बराबर धनराशि। सोफा कवर और पर्दे की हर तीन महीने में धुलाई, टिकाऊ फर्नीचर के संबंध में 60,000 रुपये मूल्य तक और गैर-टिकाऊ फर्नीचर के संबंध में 15000 रुपये मूल्य तक की विद्यमान वित्तीय सीमा के भीतर फर्नीचर और इसमें किए गए किसी सुधार या परिवर्धन या फर्नीचर, विद्युत उपकरण और अन्य सेवाओं के रूप में दी गई कोई अतिरिक्त सेवा के कारण किराए में 25 प्रतिशत की छूट शामिल है। वाहन खरीदने की सुविधा सांसद को इच्छित वाहन क्रय करने के लिए एक लाख रुपये या वाहन का वास्तविक मूल्य,जो भी कम हो, बतौर अग्रिम दिया जाता है। इसकी वसूली 11.5 प्रतिशत ब्याज दर से की जाती है।